
बलौदाबाजार । बारनवापारा अभ्यारण्य 16 जून से आगामी पर्यटक सीजन अक्टूबर 2025 तक प्रतिवर्ष के भांति पर्यटकों के लिये बंद रहेगा। गत वर्ष बारनवापारा अभयारण्य 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए पुनः प्रारम्भ किया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बलौदाबाजार वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि, आगामी सीजन में बारनवापारा प्रबंधन द्वारा सभी सफारी गेट में पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराने के लिए आस -पास के बेरोज़गार युवाओं क़ो ऋण के माध्यम से सफारी वाहन जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे । साथ ही पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा। विशेष आकर्षण लेपर्ड सफारी -बारनवापारा अभ्यारण्य पर्यटकों के लिए लेपर्ड सफारी हेतु विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अभयारण्य में तेंदुए के साथ -साथ गौर , भालू , चीतल और 150 से अधिक प्रजाति के पक्षियां पाई जाती हैं ।

