RADA
अपराध
Trending

शराबी कार चालक ने पांच लोगों को कुचला, तीन की मौत

कोरबा । कोरबा जिले में एक कार ने 5 लोगों को कुचल दिया, हादसे में 3 की मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर घायल है। घटना गुरुवार 3 जुलाई की रात बुधवारी चौक में हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिविल लाइन थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नशे में धुत कार ड्राइवर राहुल यादव ने स्विफ्ट कार (CG12 BE2806) से पहले आईटीआई चौक के पास एक टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद राहुल ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारी। फिर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। उसने बाइक को करीब 100-150 मीटर तक घसीटा। हादसे में तीन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी की, हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं बाकी 3 को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया था। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, बाकी 2 की हालत अभी भी गंभीर है।

मृतकों में पूर्व सरपंच का बेटा, रवि कवर (35)ग्राम डूमरडीही , पथरीपारा , मोहम्मद इसराइल (75), आईटीआई के रहने वाले छोटे लाल साहनी (21 ) शामिल है।
पुलिस ने आरोपित राहुल यादव को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित के पिता बिजली विभाग में इलेक्ट्रिशियन है। पुलिस के मुताबिक, राहुल के हाथ में पहले से फ्रैक्चर था, फिर भी वह नशे में गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद गुस्साई भीड़ आरोपित ड्राइवर राहुल यादव (19 ) को मारने के लिए उठ गई थी।

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका