
जांजगीर-चांपा । पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग बालिका से अनाचार करने वाले आरोपित को मध्य प्रदेश से पकड़ लिया है। आरोपित की पहचान सचिन अहिरवार (22 ) निवासी महानीम चौराहा थाना शमसाबाद जिला विदिशा मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज बुधवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट थाने में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध 2 अप्रैल 2025 को थाना अकलतरा में दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपित की लगातार पतासाजी की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सायबर तकनीकी के माध्यम से पता चला कि अपह्रत बालिका आरोपित सचिन अहिरवार के कब्जे में जिला-विदिशा मध्यप्रदेश में है। सूचना पर थाना अकलतरा पुलिस द्वारा टीम रवाना कर आरोपित के कब्जे से अपहृत बालिका को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आराेपित ने अपहृता बालिका को भगा ले जाकर अनाचार करना जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस ने मामले में आराेपित काे मंगलवार की शाम काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
