
आयुक्त विश्वदीप निगम का सख्त निर्देश: निर्माण कार्य समय पर पूरे करें, राजस्व वसूली हो शत-प्रतिशत
पोला तिहार पर जोन 9 कार्यालय पहुंचने पर आयुक्त का जोन कमिश्नर ने माटी निर्मित नन्दी प्रदत्त कर किया आत्मीय स्वागत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप नगर निगम जोन 9 कार्यालय पहुँचे औऱ जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव सहित जोन अधिकारियों औऱ कर्मचारियों से जोन अंतर्गत विकास औऱ निर्माण कार्यों औऱ राजस्व वसूली की प्रगति की जानकारी लेकर उनकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.इसके पूर्व आयुक्त विश्वदीप के जोन 9 कार्यालय पहुंचने पर जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने पोला तिहार के अवसर पर उनका माटी से निर्मित नन्दी प्रदत्त कर स्वागत किया. आयुक्त विश्वदीप ने जोन कमिश्नर औऱ अधिकारियों क़ो सभी प्रगतिरत विकास औऱ निर्माण कार्यों क़ो सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा में गुणवत्तायुक्त तरीके से जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से पूर्ण करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने राजस्व वसूली क़ो तत्काल गतिमान करते हुए शत – प्रतिशत राजस्व वसूली निगम हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने निदान 1100 के अंतर्गत जोन के वार्डों से आ रही जनशिकायतों का शत- प्रतिशत त्वरित निदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए.

