
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा का दिल्ली प्रवास—केंद्रीय मंत्री गडकरी का किया आभार व्यक्त
27-08-25/बुधवार- विश्वस्तरीय स्वरूप देने वाले माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी की ऊर्जा, कार्यक्षमता और दृष्टि वाकई प्रेरणादायी है-अनुज धरसींवा विधायक अनुज शर्मा जी दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से सौजन्य भेंट की। शर्मा ने ग्राम सांकरा (राष्ट्रीय राजमार्ग 30) में अंडर पास (VUP) की स्वीकृति प्रदान करने हेतु समस्त क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों की ओर से गडकरी जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को वर्षों से झेल रही असुविधा और सड़क दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी तथा यातायात और अधिक सुरक्षित एवं सुगम होगा। शर्मा ने कहा कि भारत में सड़क अवसंरचना को दूरदर्शिता के साथ विश्वस्तरीय स्वरूप देने वाले माननीय मंत्री जी की ऊर्जा, कार्यक्षमता और दृष्टि वाकई प्रेरणादायी है। उनके नेतृत्व में भारत और छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण उत्कृष्टता और गति में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है| इसके साथ ही विधायक अनुज ने प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं भविष्य की परियोजनाओं पर भी केंद्रीय मंत्री जी से सार्थक चर्चा कर पुनः आभार व्यक्त किया|
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

