
“रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी का भव्य स्वागत, महापौर मीनल चौबे ने की तैयारियों का निरीक्षण”
रायपुर – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी शहर रायपुर में इस वर्ष दिनांक 8 सितम्बर 2025 को रात्रि निकलने वाली श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन की चल झंकियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगा. महापौर मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदों सहित श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन चल झंकियों का स्वागत नगर निगम रायपुर के मंच से जयस्तम्भ चौक के किनारे शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल के समीप से पुष्पवर्षा करके करेंगी. आज महापौर मीनल चौबे ने विसर्जन चल झांकी रूट की प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी नगर निगम अधिकारियों से लेकर नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और मंच व्यवस्था के सम्बन्ध में जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

