आधार से ऐसे जुड़वाएं मोबाइल नंबर, नहीं होगी किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत
आधार से ऐसे जुड़वाएं मोबाइल नंबर, नहीं होगी किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत
वैसे तो अधिकतर लोगों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है। ऐसे लोगों को पहले तो कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन जब आधार से जुड़ा कोई काम करवाना होता है तो दिक्कत होने लगती है। यदि आप भी अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़वाने को लेकर परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब आप बिना किसी डॉक्यूमेंट अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं या फिर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं।
आधार कार्ड से फोन नंबर कैसे होगा लिंक?
UIDAI के मुताबिक यह काम आप खुद से नहीं कर सकते हैं। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। आप किसी भी आधार सेंटर पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं।
लेना होगा अप्वाइंटमेंट
मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको पहले अप्वाइंटमेंट लेना होगा। इसके लिए appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर जाना होगा और अपने शहर और इलाके के हिसाब से सेंटर का चुनाव करना होगा। अब जिस दिन का अप्वाइंटमेंट खाली होगा, उस दिन का अप्वाइंटमेंट लें और फिर वहां जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराएं।