
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के थाना मालेवाही क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ 195वीं वाहिनी के जवान मुख्यालय से सातधार एवं मालेवाही की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान आज गुरूवार काे करीब 11 बजे सातधार पुल से आगे नक्सलियों द्वारा लगाए गये प्रेशर आईईडी विस्फाेट में सीआरपीएफ के दाे जवान निरी. दीवान सिंह गुर्जर एवं आरक्षक आलम मुनेश घायल हो गए । दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि प्राथमिक उपचार उपचार के बाद घायल जवानों को घटनास्थल से सुरक्षित निकालकर बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु उच्चतर चिकित्सा केंद्र के लिए रवाना किया गया है। घायल जवानों की स्थिति सामान्य है, तथा वे खतरे से बाहर हैं। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण पृथक से जारी किया जाएगा। वहीं, इलाके में सर्चिंग शुरू कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
