छत्तीसगढ़
Trending

आओ बनिए गुरसिख प्यारा क्विज में ज्ञान की परीक्षा देंगी रायपुर की नवनीत कौर

जतिन नचरानी

रायपुर। सिख इतिहास, गुरबाणी ज्ञान और गुरमत सिद्धांतों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित टीवी क्विज प्रतियोगिता आओ बनिए गुरसिख प्यारा में रायपुर की नवनीत कौर सलूजा पहली बार शिरकत करने जा रही हैं। यह प्रतियोगिता सिख युवाओं को उनके धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवनीत कौर, जो सरदार गुरप्रीत सिंह की पत्नी हैं, इस शो के माध्यम से न केवल अपने ज्ञान की परीक्षा देंगी बल्कि सिख समुदाय में एक नई पहचान भी स्थापित करेंगी। शो का वल्डर्वाइड प्रीमियर एपिसोड रविवार, 14 सितंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे चरदीकला टाइम्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा। दुनियाभर में लाखों दर्शक इस प्रतियोगिता को देखते हैं और यह सिख संस्कृति एवं मूल्यों के प्रसार का सशक्त माध्यम बन चुका है। शो का फॉर्मेट बेहद रोचक है। प्रतिभागियों को कुल नौ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं, जिनमें सिख गुरुओं की शिक्षाओं, गुरबाणी की व्याख्या, ऐतिहासिक घटनाओं और सांस्कृतिक तथ्यों पर आधारित प्रश्न शामिल होते हैं। इसके अलावा इसमें आडियो-विजुअल राउंड भी होता है, जो दृश्य और ध्वनि के माध्यम से प्रतिभागियों की गहराई से परीक्षा लेता है। मुश्किल सवालों में प्रतिभागियों की मदद के लिए 50:50 और आडियंस पोल जैसी दो लाइफलाइन भी दी जाती हैं। अपनी तैयारी को लेकर नवनीत कौर ने कहा, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।

सिख इतिहास और गुरबाणी का ज्ञान अर्जित करना मेरी प्राथमिकता रही है। इस मंच से न केवल सीखने का अवसर मिल रहा है, बल्कि अपने गुरमत ज्ञान को परखने का भी। मैं उत्साहित हूं और पूरी कोशिश करूंगी कि सिख समुदाय का मान बढ़ाऊं। नवनीत के इस कदम के पीछे उनके ससुर और खरसिया के प्रतिष्ठित समाजसेवी प्रेम सिंह सलूजा की प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। प्रेम सिंह ने समाज सेवा में जीवनभर समर्पण कर सिख मूल्यों सेवा, सिमरन और समानता की मिसाल कायम की है। उनके मार्गदर्शन में नवनीत ने न केवल पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाईं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी की है। यह अवसर न केवल रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि नवनीत कौर सलूजा अपनी प्रतिभा और ज्ञान के दम पर सिख समुदाय की शान बढ़ाने जा रही हैं।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका