
नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का छठा मुकाबला रविवार रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा।पिछले मैचों की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रोमांच चरम पर होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 9-3 से आगे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
पाकिस्तान की टीम
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।
