RADA
छत्तीसगढ़
Trending

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत बलौदाबाजार में मेगा स्वास्थ्य शिविर, 1098 मरीजों को मिला विशेषज्ञ उपचार

कटगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार आधुनिक जांच सुविधाएँ उपलब्ध

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रायपुर, 29 सितम्बर- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी में जिला स्तरीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1098 मरीजों ने पंजीयन कर विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच और उपचार का लाभ उठाया। इस अवसर पर पहली बार प्राथमिक स्तर पर ही सोनोग्राफी, फंडस कैमरा जांच, एक्स-रे और फिजियोथेरेपी जैसी आधुनिक सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिससे ग्रामीण मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ नजदीक ही मिल सकीं। शिविर में स्त्री रोग, मेडिसिन, शिशु रोग, शल्य चिकित्सा, हड्डी रोग, नेत्र, ईएनटी, दंत और फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ मौजूद रहे। गर्भवती महिलाओं की जांच, सोनोग्राफी, नेत्र परीक्षण, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, हड्डी और दंत रोगों का उपचार समेत अनेक सेवाएँ दी गईं। शिविर के दौरान 14 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान कर उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए चिह्नित किया गया, वहीं 30 मरीजों को मौके पर चश्मे वितरित किए गए। शिशु रोग विशेषज्ञों ने दो बच्चों में जन्मजात मस्तिष्क विकृति और एक में बाल लकवे की आशंका जताई, जिनका उपचार “चिरायु योजना” के तहत कराया जाएगा।

चिकित्सकों द्वारा 700 से अधिक बीपी जांच और 600 से अधिक शुगर जांच की, वहीं 27 लोगों को आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। एक कुष्ठ रोगी की पहचान भी इस शिविर के दौरान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, ताकि मरीजों को बड़े शहरों तक न जाना पड़े। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि अजगले द्वारा स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचने में अहम भूमिका निभाते हैं । जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि शर्मा ने कहा कि आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भटकना न पड़े और उन्हें आवश्यक उपचार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका