Crime news : दुष्कर्मियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
Crime news : दुष्कर्मियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
बिलासपुर। प्रार्थीया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिक पुत्री 14 जनवरी कहीं चली गई है। सूचना पर थाना सकरी में गुम इंसान कमाक 06/2022 एवं अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 363 भादवि० का अपराध पंजीबध्द किया गया था एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया, जिस पर बच्चों से संबंधित गंभीर अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस के द्वारा नाबालिक बालिका की पतासाजी की जा रही थी अपहृता तथा संदेही की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान 14.03.2024 को अपहृत बालिका को आरोपी खुमेन कुर्रे के कब्जे से बरामद किया गया। अपहृता / पीडिता का कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराया गया। जो अपने कथन में बतायी कि वर्ष 2022 में आरोपी खुमेन कुर्रे इसे लेकर हैदराबाद चला गया था। हैदराबाद स्थित मंदिर आरोपी अपहृता से विवाह कर एक साथ रह रहे थे। दोनों दाम्पत्य जीवन से दिसंबर 2023 में बालिका की उत्पन्न हुई है, जो अभी 03 माह की है, जो खुमेन के साथ थाना सकरी आना बतायी। पीडिता की सहमति प्राप्त चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर पीडिता / अपहृता को भगाकर ले जाना, उससे शादी कर दाम्पत्य जीवन व्यतीत करना वर्तमान में एक 03 माह की बालिका होना स्वीकार किया। प्रकरण में धारा 366 376 (2) एन भादवि0 04. 06 पोक्सो एक्ट जोड़ी गई है एवं आरोपी के विरूध्द धारा सदर का आरोप प्रमाणित पाये जाने से गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।