व्यापार
Trending

सोना – चांदी के भाव में उछाल , जानें आज के ताजा भाव

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के बाद भी कीमती धातुओं का जलवा कम नहीं हुआ है। 13 नवंबर, गुरुवार को घरेलू बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। निवेशकों और ज्वेलरी खरीदारों के लिए ये खबर राहत और चिंता दोनों लेकर आई है क्योंकि एक ओर निवेशकों के लिए रिटर्न बढ़े हैं, वहीं शादी के मौसम में आभूषण खरीदने वालों की जेब पर असर पड़ सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सोने में तेजी, कीमत पहुंची नई ऊंचाई पर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सुबह 11 बजे तक सोना 523 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सुबह के सत्र में सोने का भाव 127,030 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। ट्रेडिंग के दौरान इसने 126,337 रुपये का लो और 127,271 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया। यानी सोने ने फिर एक बार अपनी चमक से बाजार को रोशन कर दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में डॉलर की कमजोरी और अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता के चलते सोने में खरीदारी बढ़ी है। साथ ही, मध्य पूर्व और यूरोप में जारी भू-राजनीतिक तनाव ने भी सोने को एक बार फिर सेफ हेवन एसेट बना दिया है।

चांदी बनी रॉकेट
अगर बात करें चांदी की, तो आज सुबह इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सुबह 11:00 बजे तक एमसीएक्स पर चांदी 3005 रुपये प्रति किलो उछलकर 1,65,096 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान इसने 1,63,000 रुपये का लो और 1,65,818 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड छुआ। एनालिस्ट्स का कहना है कि औद्योगिक मांग में सुधार और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर से बढ़ती खपत ने चांदी के भाव को रॉकेट बना दिया है। खास बात यह है कि चांदी का उपयोग न सिर्फ आभूषणों में, बल्कि सोलर पैनल और मेडिकल इक्विपमेंट्स में भी तेजी से बढ़ रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जो निवेशक पहले से सोने या चांदी में निवेश किए हुए हैं, वे फिलहाल मुनाफावसूली से बचें। वहीं, नए निवेशक हर गिरावट पर धीरे-धीरे खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि आने वाले महीनों में सोना और चांदी दोनों के दाम और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका