
शहज़ादी है तू दिल की शो में नजर आएंगे अंकित राइजादा
मुंबई। अभिनेता अंकित राइजादा का कहना है कि स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘शहज़ादी है तू दिल की’ दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा। स्टार प्लस के नये शो ‘शहज़ादी है तू दिल की’ में उत्तर भारत की भावनाओं का दिल और दक्षिण भारत की संस्कृति की आत्मा एक साथ देखने को मिलती है। अंकित राइजादा इस शो में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं। इस शो के जरिये उन्होंने टीवी पर वापसी की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अंकित ने कहा, मैं वाकई कुछ महीनों बाद टीवी पर वापस आने को लेकर काफी उत्साहित हूं। शहज़ादी है तू दिल की के साथ लौटना मेरे लिए इसलिए खास है, क्योंकि इसकी कहानी में बहुत दिल, गहराई और भावनाएं हैं। दर्शकों ने हमेशा मुझे बेहद प्यार दिया है, और मैं फिर से अपने दर्शकों से जुड़ने का इंतज़ार कर रहा हूं। इस नए किरदार और इस खूबसूरत कहानी के ज़रिये उन्हें एक बार फिर मेरे काम से जोड़ने का मौका मिलेगा। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक इस शो को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना हमेशा देते आए हैं।
अंकित ने कहा, कार्तिक ऐसा इंसान है जिसके अंदर बहुत-कुछ उथल-पुथल चलता रहता है, लेकिन बाहर से वह हमेशा शांत दिखाई देता है। वह ज़िम्मेदार है, मैच्योर है और दिल से बहुत संवेदनशील भी, पर अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने में अक्सर मुश्किल महसूस करता है। उसका यही इमोशनल कंट्रोल उसकी पहचान बन जाता है। वह उन लोगों में से है जो बोलते कम हैं लेकिन महसूस बहुत करते हैं, और यही उसे दिलचस्प भी बनाता है और दर्शकों से जोड़ भी देता है। शो ‘शहज़ादी है तू दिल की’ हर दिन शाम 7:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

