
कड़ाके की ठंड में राहत: स्व. नारायणदास पंजवानी की स्मृति में कंबल वितरण अभियान शुरू, पोस्टर का विमोचन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच, जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई है। स्व. श्री नारायणदास पंजवानी की पुण्य स्मृति में, उनके सुपुत्र श्री नरेश पंजवानी ने एक व्यापक कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसका औपचारिक शुभारंभ आज पोस्टर विमोचन के साथ हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पोस्टर विमोचन में जुटे गणमान्यजन
सेवा के इस पवित्र संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नरेश पंजवानी के इस प्रयास की सराहना की।
अन्य उपस्थित प्रमुख लोगों में आयोजक नरेश पंजवानी, मुखी चंदर देवानी (राधास्वामी नगर), महेश खीलनानी, और युवा नेता आर्यन सुंदरानी सहित अन्य गणमान्यजन शामिल थे। सभी उपस्थित लोगों ने इस सेवा भावना को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया।
मेकाहारा हॉस्पिटल से सेवा की शुरुआत
आयोजकों ने जानकारी दी कि कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज (13 दिसंबर) से ही कर दिया गया है। अभियान के पहले चरण में, शहर के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान मेकाहारा हॉस्पिटल को चुना गया, जहां ठंड में ठिठुर रहे मरीजों के परिजनों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे।
नरेश पंजवानी ने बताया कि यह सेवा अभियान सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है। उनका उद्देश्य है कि इस भीषण पूरे शीतकाल के दौरान, शहर के विभिन्न स्थानों पर यह सेवा निरंतर जारी रहे। उनकी इस पहल का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति इस कड़ाके की ठंड में गर्माहट से वंचित न रहे।

