
Earthquake: इस राज्य में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, डरे सहमे लोग घरों से बाहर भागे
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के अनुसार शनिवार दोपहर गुजरात के कच्छ जिले में 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के बाद कुछ देर के लिए इलाके में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटकों की जानकारी मिलते ही लोग घरों से बाहर की ओर भागने लगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गांधीनगर स्थित ISR ने बताया कि भूकंप दोपहर 2:47 बजे दर्ज किया गया। इसका केंद्र कच्छ जिले के गढ़शिशा से करीब 13 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। यह इस महीने कच्छ में 3 से अधिक तीव्रता का पांचवां भूकंप है, जिससे क्षेत्र में लगातार हो रही भूगर्भीय हलचलों पर चिंता बढ़ गई है।
ISR की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले शुक्रवार को जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि बुधवार को 3.7 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए थे। लगातार आ रहे इन झटकों से लोग सतर्कता बरतने लगे हैं।
गौरतलब है कि कच्छ जिला बेहद संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जहां कम तीव्रता के भूकंप अक्सर महसूस किए जाते हैं। साल 2001 में आए विनाशकारी भूकंप की यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं, जिसमें 13,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में हालिया झटकों ने एक बार फिर चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ा दी है।

