
रायपुर- आज रायपुर नगर पालिक निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही द्वारा न्यू राजेंद्र नगर मेडिसिन हॉस्पिटल के पीछे नाली की सफाई न होने संबंधी जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक सफाई कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।
प्राप्त निर्देशों के परिपालन में संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नाली की समुचित सफाई करवाई गई, जमे हुए गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित की गयी, जिससे सड़क पर जलभराव की स्थिति समाप्त हो गई है। उक्त कार्यवाही के उपरांत क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था सामान्य हो गई है।
साथ ही भविष्य में इस प्रकार की स्थिति की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए नियमित रूप से नाली सफाई एवं सतत मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैँ।


