
निगम रायपुर द्वारा सभी ई टायलेट का संधारण संचालन कार्य किया जा रहा है
रायपुर – रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित 6 ई-टॉयलेट (इलेक्ट्रानिक क्वाइन आपरेटेड) को नगर निगम को बंद अवस्था में हस्तांतरित किया गया था। उपरोक्त 6 स्थानों के ई-टॉयलेट को मेन्युअली ऑपरेटेड हेतु मरम्मत व संधारण संचालन कार्य हेतु ईओआई के माध्यम से संस्था नियुक्त कर मरम्मत कार्य कराया गया तथा 2 वर्ष के संधारण व संचालन कार्य हेतु संस्था सुलभ इंटरनेशन सोशल सर्विस को प्रदाय किया गया है। 6 स्थानों में से 2 स्थान मेकाहारा हास्पिटल के पास एवं आनंद नगर ढलान के पास स्थित ई-टॉयलेट का संबंधित जोन के माध्यम से विद्युत एनओसी अप्राप्त होने की स्थिति पर उक्त 2 स्थानों के टॉयलेट का संचालन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है तथा शेष 4 स्थानों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक केयर टेकर नियुक्त कर आम नागरिकों के उपयोग हेतु निःशुल्क कर संधारण संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में आर डी तिवारी स्कूल के पास स्थित ई-टॉयलेट में बोरवेल नहीं है तथा उक्त शौचालय में पानी की व्यवस्था स्कूल में स्थित टंकी के माध्यम से किया जा रहा है एवं संस्था द्वारा सभी दरवाजे में कुण्डी की व्यवस्था की गई है। सरस्वती नगर थाना के पास स्थित ई-टॉयलेट में पुनः नल लगाया गया तथा सभी दरवाजों में उचित मरम्मत करायी गयी। कटोरा तालाब के पास स्थित ई-टॉयलेट के केयर टेकर का आकस्मिक निधन होने के कारण उक्त टॉयलेट की चाबी गुम हो गई है। वर्तमान में उक्त ई-टॉयलेट में नया केयर टेकर नियुक्त कर संचालन संधारण का कार्य कराया जावेगा। संबंधित जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नियमित रूप से सभी ई-टॉयलेट का निरीक्षण व मॉनिटरिंग की जाती है।
उपरोक्त ई-टॉयलेट में किसी प्रकार की शिकायत अथवा उचित व्यवस्था नहीं होने पर निदान 1100, स्वच्छता एप, चैट बॉट इत्यादि के माध्यम शिकायत दर्ज करा सकते हैँ। प्राप्त शिकायत पर उचित कार्यवाही कर त्वरित निराकरण किया जाता है।
इस प्रकार सभी ई- टॉयलेट का संधारण संचालन कार्य किया जा रहा है।





