
मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ के बाद अंबुजा मॉल को कराया गया खाली, पुलिस की मौजूदगी में लोगों को निकाला गया बाहर
रायपुर।सर्व समाज ने आज 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इस दौरान मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस आयोजन को लेकर हिंदू संगठनों से कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए मॉल में जमकर तोड़फोड़ की। वहीं अब रायपुर के अंबुजा मॉल को भी खाली कराया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बता दें कि, मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ के बाद अंबुजा मॉल को भी खाली कराया गया। पुलिस की मौजूदगी में अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला जा रहा। वहीं अभी पहुंचने वाले लोगों को वापस लौटाया जा रहा। मॉल के बाहर डंडे लेकर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। इसे पहले प्रदर्शनकरियो ने मैग्नेटो में बने सेंटा क्लाज, क्रिसमस ट्री पर तोड़फोड़ की थी।
सर्व समाज ने बंद का आव्हान किया है। सुबह से ही इस बंद का असर देखने को मिला। जहां राजधानी रायपुर के जयस्तम्भ चौक, शास्त्री बाजार, एमजी रोड, कटोरा तालाब समेत शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद नजर आए। सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर नहीं खुले, जिससे आम जनजीवन पर बंद का असर साफ दिखाई दिया।
