
सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज, भारतीय सेना के अफसर के दमदार रोल में दिखे
BATTLE OF GALWAN: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज किया है, जिसमें वह भारतीय सेना के अफसर के दमदार और गंभीर अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में ऊंचाई पर लड़ी गई जंग की सच्चाई, जवानों का साहस और बलिदान प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सलमान की आवाज में डायलॉग “जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना” दर्शकों को झकझोर देता है। हिमेश रेशमिया का दमदार बैकग्राउंड स्कोर और स्टेबिन बेन की भावुक आवाज टीजर को और प्रभावी बनाती है।
2020 के गलवान संघर्ष पर आधारित है फिल्म
‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म भारत और चीन के बीच साल 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है. ये वही ऐतिहासिक घटना है, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों के बीच बिना बंदूक के, डंडों और पत्थरों से भीषण झड़प हुई थी. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और इसमें सलमान खान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. ये रोल न सिर्फ चुनौतीपूर्ण है, बल्कि देशभक्ति से भरपूर भी है.
अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। सलमा खान द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

