
छत्तीसगढ़
नगर निगम ने राज टाकीज भगत स्वीट के पास नाली की समुचित सफाई कर कचरे का पूर्ण उठाव किया गया, क्षेत्र को स्वच्छ किया गया
रायपुर- रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनशिकायत मिलने पर राज टाकीज भगत स्वीट के पास के संबंधित क्षेत्र के जोन स्वास्थ्य अधिकारी को नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से नाली सफाई एवं कचरा हटाने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा त्वरित रूप से उक्त क्षेत्र में नाली की समुचित सफाई कराई गई, नाली में जमा कचरे का पूर्ण उठाव किया गया तथा क्षेत्र को स्वच्छ किया गया। उक्त कार्यवाही उपरांत स्थल की वर्तमान स्थिति सामान्य एवं स्वच्छ पाई गई है।
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की शिकायतों के निराकरण हेतु नियमित निगरानी एवं समय-समय पर सफाई कार्य सतत रूप से जारी रखा जाएगा।

