सेहत

HEALTH NEWS: सर्दियों में होंठ ही क्यों फटते हैं? जानिए वैज्ञानिक कारण और बचाव के आसान घरेलू उपाय

HEALTH NEWS: सर्दियों का मौसम आते ही फटे होंठ लगभग हर किसी की परेशानी बन जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि ठंड में शरीर की पूरी त्वचा रूखी होती है, लेकिन सबसे ज्यादा असर होंठों पर ही क्यों दिखता है? कभी पपड़ी उतरना, कभी खून आना—ये समस्या क्यों होती है और इससे हमेशा के लिए कैसे बचा जा सकता है, आइए जानते हैं इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण और कारगर उपाय।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सर्दियों में होंठ फटने की मुख्य वजह उनकी बनावट है, क्योंकि होंठों की त्वचा चेहरे की बाकी त्वचा के मुकाबले काफी पतली होती है और इनमें ऑयल ग्लैंड्स भी बहुत कम होते हैं, जिससे ये जल्दी डिहाइड्रेट हो जाते हैं।

लंदन स्थित Bupa हेल्थ क्लिनिक्स के एसोसिएट क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. ल्यूक पॉवेल्स के अनुसार चेहरे की त्वचा की तुलना में होंठों की सुरक्षात्मक परत करीब छह गुना पतली होती है, इसलिए ठंडी और कम नमी वाली हवा का असर सबसे पहले इन्हीं पर पड़ता है।

सर्दियों में हीटर के इस्तेमाल से हवा और ज्यादा सूखी हो जाती है, जिससे होंठों की नमी तेजी से खत्म होती है और वे फटने लगते हैं। शरीर में पानी की कमी और बार-बार होंठों पर जीभ फेरने की आदत इस समस्या को और बढ़ा देती है। इससे बचाव के लिए सबसे जरूरी है शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखना, यानी दिनभर पर्याप्त पानी पीना और होंठों पर नियमित रूप से नमी बनाए रखना।

रात में सोने से पहले देसी घी, मलाई या नारियल तेल लगाना बेहद असरदार उपाय है। बाहर निकलते समय होंठों को ठंडी हवा से बचाने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल करें और महीने में एक-दो बार शहद व चीनी से हल्का स्क्रब करें। सबसे अहम बात यह है कि फटी त्वचा को दांत या नाखून से न नोचें, क्योंकि इससे संक्रमण और घाव का खतरा बढ़ सकता है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका