
केंद्रीय बजट पर सुझाव : केंद्रीय आम बजट पर छोटे मध्य व्यापारियों को बचाने के लिए नई नीति का लाना आवश्यक रेल बजट में भी सुझाव
जतिन नाचरानी
रायपुर :- महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ रायपुर केंद्रीय आम बजट में छोटे एवं मध्यम व्यापारियों का व्यापार बढ़ाने के लिए औद्योगिक व्यापारिक नीति में बदलाव करते हुए नए प्रस्ताव लाने चाहिए कोई भी बड़े मॉल मेगा मार्ट खोलने की अनुमति में बदलाव करते हुए शहर की सीमा से 10 किलोमीटर दूर की परिधि में अनुमति संचालन की अनुमति दी जाए जिससे छोटे एवं मध्यम व्यापारियों का व्यापार को नुकसान या बंद करने की नौबत नहीं आएगी सभी व्यापारियों का व्यापार सुचारू रूप से संचालित होकर जीवीकोपार्जन कर सकेंगे छोटे व्यापारियों को व्यापार का ग्राफ बढ़ाने के लिए ऋण नीति लचीली बनाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए व्यापार बढ़ेगा देश विकसित भारत दिशा की ओर बढ़ेगा यू पीआई लिमिट की सीमा बढ़ाई जाए व्यापार के साथ-साथ कई वस्तुओं पर जीएसटी दरो में सुधार कर उन्हें सरल मनाया जाए ई वे बिल पर छूट दी जाए आम बजट के साथ-साथ रेल बजट भी प्रस्तुत किया जाता है जिसमें छत्तीसगढ़ में बिलासपुर या उरकुरा में रेलवे कोच फैक्ट्री या बैगन फैक्ट्री लगाया जाए जिससे छत्तीसगढ़ का लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो सकती है उल्लेखनीय भारतीय रेल की अर्थव्यवस्था में रायपुर रेल मंडल से पूरे भारत में सबसे अधिक राजस्व देने वाला राज्य है यहां पर कई राज्यों से इंडस्ट्रीज औद्योगिक व्यापारिक कार्यों से व्यापारियों का कई राज्यों से कनेक्टिविटी है यूपीआई की सीमा बढ़ाई जाए कृषि क्षेत्र पर और सुधार की जरूरत है स्वास्थ्य योजना में सभी व्यक्तियों को शामिल कर लाभ दिलाया जाए शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक नई नीति लाकर सुदृढ़ बनाया जाए जिससे बच्चे लोगों को पढ़ाई में और अधिक रुचि होकर देश के लिए विकसित भारत का निर्माण कर सके जिससे पार्सल कोयला जैसे अन्य व्यापार रेलवे को राजस्व के रूप में प्राप्त होता है इसके साथ ही रेल बजट में बिलासपुर से उदयपुर वाया नागपुर बिलासपुर से भगत की कोठी जैसलमेर तक बढ़ाने एवं कुम्हारी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करते हुए उन्हें अमृत योजना में शामिल किया जाए जैनियों का पवित्र तीर्थस्थान केवल्य धाम प्राचीन स्थान होने के कारण कुम्हारी स्टेशन का नाम परिवर्तन कर कैवल्य धाम रखा जाए

