
CG : मौत बनकर खड़ा था हाइवा, बाइक टकराने से मां-बेटे की मौके पर गई जान, पूणे से लौट रहा था परिवार
दुर्ग। जिले में एक भीषण सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाइक सवार मां-बेटे खड़े हाइवा से जा टकराए। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार बाप-बेटे इस हादसे से बाल-बाल बच गए। उन दोनों को हल्की चोटें जरुर आई है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अहिवारा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां बाइक सवार मां-बेटे खड़े हाइवा से जा टकराए। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार बाप-बेटे बाल-बाल बच गए, हालांकि उन्हें हल्की चोट जरुर आई है। फिलहाल पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बेमेतरा जिले के जामगांव में रहने वाले राजू साहू (40), अपनी पत्नी मालती साहू (35), दो बेटे राजेंद्र साहू (22) और जागेश्वर साहू के साथ पूणे मजदूरी का काम करने गया था। राजू अपने छोटे बेटे जागेश्वर के साथ स्कूटी में और उसकी पत्नी मालती बड़े बेटे राजेंद्र के साथ बाइक से लौट रहे थे।
धमधा मेन रोड हाइवे पर एक हाइवा बिना इंडिकेटर या फिर किसी चेतावनी के खड़ा था। तभी अंधेरा होने के कारण बाइक सवार मां-बेटे हाइवा से जा टकराए। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई और स्कूटी सवार बाप-बेटे भी हाइवा से जा टकराए, लेकिन वे दोनों बाल-बाल बच गए। घटना के बाद राजू ने हाइवा चालक के खिलाफ FIR दर्ज करवाया और पुलिस ने भी FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

