
Border 2 में नजर आने वाली हैं ये 4 एक्ट्रेसेस, जानें कौन हैं ये ?
एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर्स के अपोजिट एक-एक एक्ट्रेस नजर आने वाली है. जिसमें कुछ नई एक्ट्रेसेस हैं, जो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. तो कोई काफी जानी पहचानी एक्ट्रेसेस हैं. आइए आपको फिल्म में नजर आने वाली चारों एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बता दें कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी का रोल मोना सिंह (Mona Singh) ने निभाया है. मोना टीवी की हिट एक्ट्रेस हैं लेकिन वह कई वेब सीरीज और कुछ फिल्मों का हिस्सा रही हैं. अब मोना सिंह सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी.
वहीं, एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की पत्नी का रोल सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) निभा रही हैं. ये पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस हैं लेकिन अब वह बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं. तो अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के अपोजिट में एक्ट्रेस अनन्या सिंह (Anya Singh) नजर आएंगी. वह स्त्री 2 का भी हिस्सा रही हैं. फिल्म में वरुण धवन की पत्नी का रोल मेधा राणा (Medha Rana) निभा रही हैं. वो खुद आर्मी परिवार से आती हैं.
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
वहीं, अगर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) साल 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है. ये जेपी दत्ता की पुरानी क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) का सीक्वल है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनमाघरों में रिलीज हो रही है.

