दिल्ली एनसीआर रीजन को बड़ा तोहफा, अब वॉट्सऐप से होगा मेट्रो का रिचार्ज
दिल्ली एनसीआर रीजन को बड़ा तोहफा, अब वॉट्सऐप से होगा मेट्रो का रिचार्ज
वॉट्सऐप की ओर से दिल्ली एनसीआर रीजन को बड़ा तोहफा दिया है। वॉट्सऐप ने दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने का फीचर पेश किया है। टिकटिंग और चैटबोट की पहले वाली सर्विस का इस्तेमाल करते हुए मेट्रो यात्री अंग्रेजी और हिन्दी में मेट्रो कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर यह सर्विस कैसे काम करेगी?
ऐसे कर पाएंगे मेट्रो टिकट बुक
सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
इसके बाद आपको +91 8624888568 पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा या क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
चैट विंडो के अंदर यूजर्स पेमेंट के लिए यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स की सुविधा दी जाएगी।
इसकी मदद से यूजर्स मेट्रो कार्ड रिचार्ज करा पाएंगे।
रैपिड मेंट्रो में भी मिलेगी सुविधा
एंड्रॉइड और आईओएस पर यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पर पेमेंट्स सेक्शन को टैप करके चैट बोट को एक्सेस भी कर सकते हैं। डीएमआरसी के व्हाट्सऐप बेस्ड टिकटिंग सर्विस पे-लोकल से पावर्ड है। वॉट्सऐप की यह सर्विस गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत दिल्ली एनसीआर में सभी लाइनों पर मौजूद है।