
रायपुर ! संत कंवरराम सेवा संकल्प समिति द्वारा आगामी 2 जून को स्थानीय सिंधु पैलेस शंकर नगर रायपुर में एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए रविवार को एक विशेष मीटिंग आयोजित की गयी और समिति प्रमुख को प्रभार दिया गया.
आयोजन के मीडिया प्रभारी किशोर आहूजा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस शुभ अवसर पर अमरावती में स्थित संत कंवरराम की प्रमुख दरबार से सभी प्रमुख संत भक्तों को आशीर्वाद देने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और वहाँ की भजन मंडली द्वारा भजनों का गायन होगा. उस विशेष दिन शाम 4 बजे से अन्न दान, 5 बजे कंवर की शान में संगीत संध्या सम्मान समारोह, 7 बजे एसएसडी महिला मंडल द्वारा भजनों का प्रस्तुतीकरण, 8 बजे अरदास और भोग, 9 बजे कंवरधामी की झांकी और संबोधन, 10 बजे से भजन संध्या और अंत में विश्व शान्ति के लिए पल्लव के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में अमरावती के सांई राजेश लाल साहिब, शदाणी दरबार के नवें पीठाधीश संत युधिष्ठर लाल, देवपुरी दरबार से अम्मा मीरा देवी, चकरभाटा से संत लाल दास, छत्तीसगढ़ साधु समाज के अध्यक्ष मनोहर लाल उदासी सांई जल कुमार मसंद संतों को विशेष रुप आमंत्रित किया गया है साथ ही सिंधी समाज के सभी पंचायतों के मुखीगण गणमान्य नागरिक आदि लोग उपस्थित रहेंगे. इस प्रोजेक्ट मीटिंग में कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष अमित जीवन सहित महासचिव पवन प्रीतवानी उपाध्यक्ष राजू तारवानी वरिष्ठ सलाहकार सुधामचंद भागवानी वासुदेव जीवन, राजकुमार सोनी, प्रहलाद शादीजा, प्रताप थारवानी, डी आर वाधवानी, अचरमल जी, अशोक लालवानी किशोर आहूजा, राम खटवानी सहित महिला विंग की वीणा लालवानी और टीम ने भागीदारी दर्ज कराई. कार्यक्रम का मंच संचालन राजनांदगांव के प्रसिद्ध एंकर महेश मटलानी करेंगे.
