छत्तीसगढ़

गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व पर आरंग ब्लॉक में निकली विशाल सतनाम संदेश शोभायात्रा

गुरु धर्म का निर्वहन करने शामिल हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी दिया मानव कल्याण का संदेश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिक्षा–संस्कार को बताया समाज व राष्ट्र निर्माण का मूल मंत्र: गुरु खुशवंत साहेब जी

आरंग/रायपुर। गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सतनामी समाज आरंग ब्लॉक द्वारा भव्य एवं विशाल सतनाम संदेश शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सतनामी समाज के गुरु एवं छत्तीसगढ़ शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी ने गुरु धर्म का निर्वहन करते हुए विशेष रूप से शामिल होकर समाजजन का अभिवादन स्वीकार किया और सभी को आत्मीय शुभाशीष प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः स्मरणीय परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी एवं सेतखाम की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने बाबा जी के चरणों में नमन करते हुए समस्त मानव समाज के सुख, समृद्धि एवं वैभवपूर्ण जीवन की मंगलकामनाएं कीं। उन्होंने कहा कि परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के अमर उपदेश आज भी समाज को सत्य, अहिंसा और समानता के पथ पर अग्रसर करने में प्रेरणास्रोत हैं। शोभायात्रा में गुरु खुशवंत साहेब जी ने गुरुवाणी के माध्यम से सभी समाजबंधुओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बाबा जी का संदेश केवल एक समाज के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग गुरु विचारों को आत्मसात कर सत्य, करुणा और समभाव के पथ पर चलें तथा इस अलौकिक संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।

साथ ही उन्होंने शिक्षा और संस्कार के महत्व पर विशेष बल देते हुए कहा—गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्तम संस्कार ही मानव जीवन का मूल मंत्र हैं। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि हम अपने बच्चों को सुसंस्कृत, चरित्रवान और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करें। जब बच्चे आगे बढ़ेंगे, तभी समाज और राष्ट्र मजबूत होगा। शोभायात्रा में आरंग नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में समाजजन उमड़े। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, सतनामी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, अखिल भारतीय सतनाम सेना, सर्वसमाज के सदस्यों सहित दूर-दूर से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। विभिन्न झांकियों, ध्वज-वंदन, सतनाम जय-जयकार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शोभायात्रा का दृश्य अत्यंत भव्य और आध्यात्मिक रहा। समारोह के अंत में समाजजनों ने मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी को सम्मान प्रदान कर उनके मार्गदर्शन व सतत सामाजिक सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम में हर्ष, उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का माहौल बना रहा।

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका