
मनोरंजन
उत्तरी अमेरिका में बन रहा है ‘कल्कि 2898 एडी’ का तगड़ा माहौल
उत्तरी अमेरिका में बन रहा है 'कल्कि 2898 एडी' का तगड़ा माहौल
‘कल्कि 2898 एडी’ की चर्चा केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हो रही है। उत्तरी अमेरिका में तो यह फिल्म आए दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड बना रही है। हाल ही में, खबर आई थी कि वहां 55,555 टिकटों की प्री-बुकिंग हो चुकी है। अब नॉर्थ अमेरिका से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

इतने शो में दिखाई जाएगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने उत्तरी अमेरिका में रिलीज से पहले ही 2 मिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 16.72 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। खबर है कि वहां इस फिल्म के लिए 210 से ज्यादा आईमैक्स शो शेड्यूल किए गए हैं, जो वाकई में बड़ी बात है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विदेश में इस फिल्म को देखने के लिए लोग किस कद्र उतावले हैं।