राज्य

सिक्किम के बालूतार में आया भयावह भूस्खलन

बालुतार। सिक्किम के बालूतार में मंगलवार की सुबह भीषण भूस्खलन आया। इसके कारण वहां स्थित नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के तीस्ता स्टेज 5 बांध का पावर स्टेशन पूरी तरह से तबाह हो गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पहाड़ के एक बड़े हिस्से को पावर प्लांट पर गिरता हुआ देखा जा सकता है।
बिजलीघर को कुछ दिन पहले ही कराया था खाली
राहत ही बात यह रही कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। दरअसल, बिजलीघर को कुछ दिन पहले ही खाली करा लिया गया था। हालांकि, बिजलीघर पर काम कर रहे कर्मचारियों ने भूस्खलन को अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया है। बता दें कि सिक्किम में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है। अक्टूबर 2023 में तीस्ता नदी बेसिन में ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड के बाद स्टेज 5 बांध निष्क्रिय हो गया था। बाढ़ के कारण नष्ट हुए बांध का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
“BCA के बाद कौन-सा रास्ता देगा सबसे बड़ी कमाई? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे Sharpen Knife गर्मी में पहनें ये कूल ड्रेस, दिखें स्टाइलिश और रहें कंफर्टेबल राशिफल इस सप्ताह की जानिए कैसा रहेगा आपका सप्ताह