पंजाब
Trending

पंजाब उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी,  जानिए क्या बोले मान

 पंजाब। पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां कुल चार सीटों पर चुनाव हुए थे और इनमें से तीन में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं, एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में भी जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने जनता से कहा कि अब यह आप लोगों के हाथ में है कि दिल्ली में कितनी सीटों पर बीजेपी की जमानत बचेगी।

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद अब दिल्ली में ही अगला चुनाव होना है। दिल्ली में अगले साल फरवरी में चुनाव होना है। ऐसे में आम आदमी पार्टी तीन महीने पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा “अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति को देखते हुए हम लोग इनके साथ आए। फिर टीम बन गयी। कभी सोचा भी नहीं था कि CM की कुर्सी हमारे पास आएगी। पंजाब में 4 सीटों पर चुनाव हुआ था। इसमें 3 सीट पर जबरदस्त जीत मिली। ये तीनों सीट पहली बार आप के हिस्से में आई हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी 22 हजार वोट से हारी हैं। 4 में से 3 सीट पर बीजेपी की जमानत जब्त हो गयी। एक जगह मुश्किल से जमानत बची है। अब आप लोगों के हाथ में हैं कि दिल्ली में बीजेपी की कितनी सीट पर जमानत बचेगी।”

दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला

अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होगी। बीजेपी की कोशिश भ्रष्टाचार और शराब घोटाले के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरने की होगी। वहीं, आम आदमी पार्टी लोगों की सहानुभूति और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगी।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – सत्य सनातन बिग बॉस के कुछ Top महिला विजेताओं के नाम कॉफी बनाने की ये ट्रिक आपकी होटल की कॉफी जैसा बना लेंगे जनता में विश्वास कायम करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि