Join us?

छत्तीसगढ़

आरोहण-2024 राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में परिकल्पना को पूर्ण करने में अग्रसर है। विश्वविद्यालय 29 जनवरी 2024 से सात दिवसीय राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव आरोहण-2024 का आगाज करने जा रहा जिसका समापन 4 फरवरी 2024 को होगा। इस महोत्सव में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालय के न्यूनतम 15 वर्ष आयु के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते है। इस महोत्सव में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री , माननीय उप मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री भी करेंगे शिरकत। लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड की मशहूर युवा गायिका पावनी पाण्डेय अपने सुरों से करेंगी एंटरटेनमेंट। 29 जनवरी को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मशाल जलाकर आरोहण-2024 को करंगे आरंभ। निर्धारित आयोजन के अनुसार 29 जनवरी से कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, खो-खो, आर्चरी, कैरम, शतरंज, योग, लांग व हाई जंप, शार्ट व मिडिल व लांग डिस्टेंस रेस, रिले व हर्डल रेस, जेवलिन थ्रो खेल में प्रदेश व अन्य प्रदेश के खिलाड़ी विद्यार्थी भी भाग लेंगे।
म्यूजिकल इवेंट में गायन एवं वादन की स्पर्धा, एकल एवं ग्रुप डांस स्पर्धा, सोलो और ग्रुप प्ले (नाट्य) स्पर्धा, फाइन आर्ट के तहत रंगोली, पेंटिंग और कोलाज़ स्पर्धा का आयोजन होगा। विद्यार्थियों के लिए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा प्रतिदिन शाम में 3 से 4 बजे तक इनहॉउस सांस्कृतिक संध्या क्रार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
इसके साथ ही कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम के अलग अलग दिनों में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे। 4 फरवरी को समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सभी विजेताओ एवं प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित। अंत में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका पावनी पाण्डे प्रस्तुति देंगी।
राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव आरोहण-2024 में सभी प्रकार के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गल्र्स एवं बॉयज दोनों वर्ग के लिए यह आयोजन किया गया है 7 हर खेलों में 4 टीमें (19 वर्ष से अधिक महिला एवं पुरुष टीमें,19 वर्ष से कम महिला एवं पुरुष टीमें) होंगी । इस प्रकार कुल 84 खेल प्रतिस्पर्धाएं होंगी, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 10 अलग प्रतिस्पर्धाएं होंगी । इन प्रतिस्पर्धाओं में 1000 से अधिक मैडल (गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज) एवं 3 लाख रु0 तक के नगद पुरस्कार दिए जायेंगे । प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण नि: शुल्क है, साथ ही रहने और भोजन की सुविधा भी नि: शुल्क है। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव आरोहण-2024 में अभी तक 150 से अधिक विभिन्न संस्थओं से 1700 से अधिक प्रतिभागियों ने रूचि दिखाई है जो श्री रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय से बहार के संस्थानों से हैं । उल्लेखनीय है की रावतपुरा ग्रुप की इनहाउस संख्या 8000 है एवं आने वाले आमंत्रित प्रतिस्पर्धियों के बाद ये सख्या 15,000 अनुमानित है । क्यू. आर कोड स्कैन कर उच्चतर.मा.विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी नि:शुल्क पंजीयन कर सकते है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के फेसबुक एवं यूट्यूब के चैनलों के माध्यम से किया जायेगा। यह सम्पूर्ण प्रतिस्पर्धा केवल विद्यार्थिओं के लिए है, इसमें गैर-विद्यार्थी एवं क्लब मेम्बर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे । प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करने हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के सिंह जी , विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा जी और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश तिवारी जी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button