आयुक्त ने मरीन ड्राईव की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया
रायपुर। निगम द्वारा राजधानी शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन नियमित रूप से नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा स्वच्छता अभियान का विभिन्न स्थानों पर जाकर स्थल निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान और अधिक बेहत्तर जनअपेक्षित रूप से बनाने स्थल समीक्षा कर आवष्यक निर्देष अधिकारियों को दे रहे है।
आज आयुक्त ने तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव गौरव पथ पहुंचकर वहां की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। भगवान श्री राम लला की श्री अयोध्या धाम में दिव्य प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विगत दिवस संध्या को तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव पर एक दीया राम के नाम आयोजन रखकर नागरिको ने दीपोत्सव मनाया था। आज स्वच्छता अभियान में निरीक्षण के दौरान तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में स्वच्छता व्यवस्था पूर्ववत कायम नहीं मिलने पर आयुक्त ने इसे लेकर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की । आयुक्त ने निर्देषित किया है कि भविष्य में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में सभी जोन कमिष्नर यह सुनिष्चित करें कि किसी भी आयोजन के तत्काल बाद उस स्थल की सफाई का अभियान चलाकर स्वच्छता पूर्ववत कायम की जानी चाहिए। इसे भविष्य में ध्यान रखा जाना चाहिए। ताकि नागरिको को उस स्थल पर स्वच्छता को लेकर असुविधा का अनुभव न करना पड़े । आयुक्त के निर्देष पर नगर निगम द्वारा तत्काल स्वच्छता टीम लगाकर तेलीबांधा मरीन ड्राइव गौरव पथ में अभियान पूर्वक कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम की गई।
तेलीबांधा मरीन ड्राइव गौरवपथ में सफाई का कार्य ठेकेदार युनिवर्सल आटो एवं मोटर रिपेरिंग द्वारा सहमति के आधार पर किया जा रहा था। संबंधित जोन 4 के जोन कमिष्नर ने उक्त संबंधित सफाई ठेकेदार को सहमति के आधार पर कराये जा रहे कार्य को तत्काल बंद करने के आदेष दिये है।