मध्यप्रदेश
Trending

Accident :  अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी,  आठ लोगाें की मौत

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम सिमरी के पास महादेव घाट पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बोलेरो में सवार एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में तीन बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस के अनुसार जबलपुर के भीटा फुलर गांव का परिवार बांदकपुर से जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बनवार चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास यह हादसा हो गया। बोलेरो में 15 लोग सवार थे। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों ने दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, पांच अन्य घायलों को दमोह जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दमोह से जबलपुर पहुंचाया गया।

कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुल बना है। इस पुल के एप्रोच रोड पर आते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, गाड़ी तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित हुई। वहीं, पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि जिस टर्न पर हादसा हुआ, वह खतरनाक मोड़ है। गाड़ी की स्पीड भी ज्यादा थी। सड़क पर पहियों के निशान मिले हैं। कमेटी मामले की जांच करेगी।

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पांच महिलाएं- लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुड्डी बाई और 60 वर्षीय वैजयंती बाई लोधी शामिल हैं। पांचों आपस में बहनें थीं। वहीं, हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है। इनमें 10 वर्षीय तमन्ना, 12 वर्षीय रचना और आठ वर्षीय शिब्बू पुत्र हरि शामिल हैं। शिब्बू गुड्‌डीबाई का नाती था, रचना मृतक महिलाओं के भाई कल्याण सिंह की बेटी थी। इसके अलावा रज्जो सिंह (55), वैभव सिंह (12), रविंद्र (22), आयुष और अंकित घायल हुए हैं।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका