टेक-ऑटोमोबाइल

Acer M Series Hybrid MiniLED 4K स्मार्ट टीवी मॉडल्स हुए लॉन्च, इतनी कीमत में घर पर मिलेगा थिएटर

नई दिल्ली। Acer ने भारत में अपनी M Series hybrid QLED + MiniLED 4K smart TVs को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। टेलीविजन यूनिट के डिस्प्ले पैनल डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया गया है। इन टीवी मॉडल्स में एक स्मार्ट रिमोट भी दिया गया है जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज़नी+ हॉटस्टार हॉटकीज़ हैं। ये मॉडल्स 60W आउटपुट और डॉल्बी एटमॉस के साथ 2.1-चैनल स्पीकर सिस्टम से लैस हैं। उनके पास पतले बेजल्स हैं और अब ये देश में खरीदने के लिए अब उपलब्ध हैं।

Acer M Series Hybrid MiniLED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत

Acer M Series Hybrid MiniLED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 65-इंच वाले वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 75-इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है। दोनों ही वर्जन फिलहाल देश में Amazon के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Acer M Series Hybrid MiniLED 4K Smart TVs के स्पेसिफिकेशन्स

Acer M Series Hybrid MiniLED 4K (3,840 x 2,160 पिक्सल) स्मार्ट टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,400nits की पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ QLED और मिनी एलईडी हाइब्रिड स्क्रीन दी गईं हैं। इनमें डॉल्बी विजन और HDR10 सपोर्ट दिया गया है। टीवी AI-बैक्ड डुअल-प्रोसेसर आर्किटेक्चर (A77 + A55) पावर्ड हैं, जिन्हें 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
एसर के M सीरीज हाइब्रिड मिनीएलईडी टीवी Android 14 for TV के साथ गूगल टीवी पर चलते हैं। इन मॉडल्स में इनबिल्ट क्रोमकास्ट सपोर्ट है और डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एचडीएमआई और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा भी है। इन मॉडल्स में वॉयस-इनेबल्ड स्मार्ट रिमोट भी दिया गया है, जिसमें क्विक एक्सेस के लिए नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज्नी+ हॉटस्टार हॉटकी हैं।
Acer M Series Hybrid MiniLED 4K Smart TVs 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम से लैस हैं, जिनमें से हर एक में 60W आउटपुट और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। दोनों मॉडल टेबल और वॉल माउंट के लिए सपोर्ट देते हैं। टीवी में नैरो मेटल फ्रेम के साथ एक पतला डिजाइन है। इसके 65-इंच ऑप्शन का मेजरमेंट 70x1448x838 मिमी है और इसका वजन 21.2 ग्राम है। वहीं, 75-इंच वर्जन का मेजरमेंट 74x1658x965 मिमी है और इसका वजन 30.2 ग्राम है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में कौनसी दाल आपके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी नहीं होने देगी घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं सुषमा के स्नेहिल सृजन – बिन मौसम बारिश