
निगम जोन 5 द्वारा कुशालपुर पहाड़ी तालाब के पास अवैध रूप से निर्मित भवन को तोड़ने की कार्यवाही
रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम. जोन क्रमांक 5 के क्षेत्र के तहत कुशालपुर पहाड़ी तालाब के पास अवैध रूप से निर्मित भवन को तोड़ने की कार्यवाही करते हुए कुशालपुर चौक रिंग रोड से भाठागांव जाने वाले मार्ग में अवैध रूप से बनाए गए 16 शेड निर्माण को हटाने एवं तोड़ने की कारवाही, 12 अवैध पाटा एवं चबूतरा तोड़ने की कार्यवाही एवं 4 ठेले गुमटी हटाने की कार्यवाही की गई है. उक्त कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता लाल महेंद्र प्रताप सिंह देव, सहायक अभियंता कमलेश मिथलेश नागेश्वर राव रामटेके, उप अभियंता संस्कार शर्मा, टिकेंद्र चंद्राकर , नगर निवेश मुख्यालय उड़न दस्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा, जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू, प्रेम मानिकपूरी, गिरजा वर्मा सहित पुलिस बल की कार्यवाही में उपस्थिति रही. उक्त कार्यवाही में लगभग 14 व्यापारियों पर सड़क बाधा एवं गंदगी फैलाने पर जुर्माना करने की कार्यवाही करते हुवे लगभग 28500/- जुर्माना राशि वसूल किया गया.
