Join us?

छत्तीसगढ़

होटल बेबीलान के पीछे के नाले में अवैध पक्के निर्माण को तोड़ने कार्यवाही

होटल बेबीलान के पीछे के नाले में अवैध पक्के निर्माण को तोड़ने कार्यवाही

रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणिग्रही, जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू , उपअभियंता नगर निवेष श्री कुंदन साहू, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री भोला तिवारी सहित श्रमिकों, जेसीबी मशीन की सहायता से पुलिस थाना बल की उपस्थिति में नगर निगम जोन 9 क्षेत्र में शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के क्षेत्र में व्हीआईपी रोड में होटल बेबीलान के पीछे के बड़े नाले पर अवैध कब्जा जमाकर दीवार एवं किचन शेड लगभग 15 बाई 300 वर्गफीट क्षेत्र में बनाकर किये गये पक्के अवैध कब्जे को हटाने की अभियान पूर्वक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी, इस अभियान के दौरान नाले पर कब्जा जमाये कब्जाधारी द्वारा स्वतः नाले का कब्जा अपने स्वतः के व्यय एवं संसाधन से अगले 3 दिनों के भीतर हटाने नगर निगम जोन 9 से लिखित अनुरोध किया, जिस पर तत्काल जोन 9 जोन कमिश्नर ने इसकी जानकारी आयुक्त को दी, नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर सम्बंधित कब्जाधारी को नाले पर किया गया अवैध कब्जा स्वतः के व्यय एवं संसाधन से हटाने 3 दिनों का समय दिया गया है. तय समयसीमा के भीतर कब्जाधारी द्वारा स्वयं कब्जा नहीं हटाए जाने की स्थिति में नगर निगम जोन 9 का अमला समयसीमा समाप्त होने पर अभियान चलाकर नाले पर किया गया अवैध कब्जा तोड़कर हटा देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button