
एक्टिंग नहीं छोड़ रहे हैं अभिनेता विक्रांत मैसी, एक्टिंग से रिटायरमेंट पर मारी पलटी?
नई दिल्ली। फिल्म 12th फेल से फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग के फील्ड से दूरी बनाए रखने का एलान किया, जिसको एक्टर के बॉलीवुड रिटायरमेंट से जोड़ा गया। अब इस मामले को लेकर 24 घंटे बाद विक्रांत मैसी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने अपने पोस्ट को लेकर सफाई दी है और बताया है कि क्या सच में वह एक्टिंग के फील्ड से नाता तोड़ रहे हैं या नहीं। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।
क्या एक्टिंग से सच में संन्यास ले रहे हैं विक्रांत मैसी
सोमवार को विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक और 2025 में अपनी आखिरी दो फिल्मों के लेकर बात कही थी। उनके इस पोस्ट के बाद ये चर्चा तेज हो गई कि विक्रांत एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। लेकिन अब अभिनेता की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट के आधार पर विक्रांत मैसी ने अपने ताजा बयान में कहा है-
मेरे बयान का पूरी तरह से गलत मतलब निकाला गया है। मैं एक्टिंग से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मुझे एक लंबे ब्रेक की जरूरत है, क्योंकि मैं बुरी तरह से थक गया हूं। मेरा स्वास्थ्य भी कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है।

अब विक्रांत मैसी के इस लेटेस्ट बयान से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह एक्टिंग को हमेशा-हमेशा के लिए नहीं छोड़ रहें हैं, बल्कि कुछ समय के लिए दूरी बना रहे हैं। हालांकि, नेटिजंस का ये भी मानना है कि ये उनका एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है।
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्में
अपने 17 साल के एक्टिंग करियर में विक्रांत मैसी ने बतौर कलाकार छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान उन्होंने छपाक, लुटेरा, 12th फेल, सेक्टर 36 और हाल ही में रिलीज होने वाली द साबरमती रिपोर्ट जैसी कई शानदार मूवीज की हैं।
गौर किया जाए विक्रांत की अपकमिंग फिल्मों की तरफ तो उनमें आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट शामिल हो सकती हैं। लेकिन अभी एक्टर की तरफ से इनकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

