
अपर कलेक्टर को मिला खैरागढ़ विवि के कुलसचिव का प्रभार
अपर कलेक्टर को मिला खैरागढ़ विवि के कुलसचिव का प्रभार
खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति को हटाए जाने के बाद अब कुलसचिव पद पर खैरागढ़ अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को प्रभार दिया गया है। महीने भर पहले ही कुलपति रही ममता चंद्राकर को हटाकर राज्यशासन ने दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर को संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंपा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!संभागायुक्त राठौर के कुलपति का प्रभार लेने के बाद से ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में सुधारात्मक कार्य शुरू हो गए है। कुलसचिव नियुक्त की गई प्रोफेसर नीता गहरवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नए कुलसचिव की नियुक्ति होने तक अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को प्रभारी कुलसचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पिछले 5 साल से जारी अघोषित अव्यवस्था के बाद प्रदेश में सरकार बदलते ही सुधारात्मक गुंजाइश शुरू हो गई है। कुलपति हटाए जाने के बाद कई नई नियुक्तियों की तैयारियां जारी है।

