
अपर आयुक्त ने डेयरी संचालकों को डेयरियां निगम सीमा से बाहर ले जाने का दिया अल्टीमेटम
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा की उपस्थिति में शहर के लगभग 25 डेयरी संचालकों को बुलाकर बैठक ली । बैठक में सभी डेयरी संचालकों को नगर निगम के रहवासी क्षेत्रों से अपनी – अपनी डेयरियों को अगले एक माह के भीतर स्वतः नगर निगम सीमा क्षेत्र से बाहर ले जाकर अनिवार्य रूप से शिफ्ट कर लेने का अल्टीमेटम दे दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अपर आयुक्त ने सभी डेयरी संचलकों को कहा कि अन्यथा की स्थिति में नगर निगम रायपुर द्वारा व्यापक अभियान चलाकर निगम सीमा के भीतर रहवासी क्षेत्र में संचालित सभी डेयरियों के सभी मवेशियों को जप्त करके डेयरियीं को सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की जाएगी. अपर आयुक्त ने सभी डेयरी संचालकों से कहा कि अगले एक माह के दौरान किसी भी दिन मवेशी सड़क पर नहीं दिखने चाहिए, अन्यथा की स्थिति में मवेशियों की धरपकड़ एवं सम्बंधित डेयरी संचालकों पर जुर्माना करने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा निरन्तरता से जारी रहेगी. अपर आयुक्त ने डेयरी संचालकों को अपने मवेशियों को सड़क पर कदापि नहीं छोड़ने और उन्हें बांधकर रखने की हिदायत दी है एवं अन्यथा की स्थिति में सड़क पर मवेशी मिलने पर उनकी जप्ती और सम्बंधित डेयरी संचालकों पर जुर्माना की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. आयुक्त एवं अपर आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को जोनों में डेयरी संचालकों की बैठक बुलाकर इस सम्बन्ध में उन्हें आवश्यक निर्देश देने हेतु निर्देशित किया है.

