
दुर्ग-सुलतानपुर स्पेशल ट्रेन (20 सितम्बर) एवं बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (23 सितम्बर) की सेवाओं में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध
समय रहते आरक्षण कर यात्री त्योहारों की भीड़ से बचते हुए ले सकते हैं आरामदायक यात्रा का आनंद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दिनांक – 18 सितम्बर 2025-त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा अनेक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग एवं बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु)-बिलासपुर स्पेशल ट्रेनें भी सम्मिलित हैं ।गाड़ी संख्या 08763/08764 दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग से प्रत्येक शनिवार को 13 सितम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक तथा सुलतानपुर से प्रत्येक रविवार को 14 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक कुल 12 फेरों के लिए संचालित की जा रही है ।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08261/08262 बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल, बिलासपुर से प्रत्येक मंगलवार को 09 सितम्बर से 18 नवम्बर 2025 तक तथा यलहंका से प्रत्येक बुधवार को 10 सितम्बर से 19 नवम्बर 2025 तक कुल 22 फेरों के लिए चलाई जा रही है ।
दोनों ही स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध हैं । 08763 दुर्ग-सुलतानपुर फेस्टिवल स्पेशल की दिनांक 20 सितम्बर 2025 की सेवा में 3एसी श्रेणी में 387 बर्थ , स्लीपर श्रेणी में 40 बर्थ एवं 3एसी इकोनोमी श्रेणी में 95 बर्थ उपलब्ध हैं। इसी प्रकार 08261 बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल की दिनांक 23 सितम्बर 2025 की सेवा में 3एसी श्रेणी में 378 बर्थ , स्लीपर श्रेणी में 10 बर्थ एवं 3एसी इकोनोमी श्रेणी में 105 बर्थ खाली हैं । यात्री समय रहते आरक्षण कर इनका लाभ उठा सकते हैं ।रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि दोनों ही स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं । अतः त्योहारों की भीड़ से बचते हुए आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र आरक्षण कर अपनी यात्रा निश्चिंत होकर करें ।


