Join us?

छत्तीसगढ़

एसईसीएल एवं एनटीपीसी के बीच एनटीपीसी खरगौन टीपीएस को कोयला आपूर्ति के लिए हुआ समझौता

एसईसीएल एवं एनटीपीसी के बीच एनटीपीसी खरगौन टीपीएस को कोयला आपूर्ति के लिए हुआ समझौता

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों एवं एनटीपीसी के बीच कोयले की आपूर्ति के लिए समझौते किए गए। इसी समझौते के तहत एसईसीएल एवं एनटीपीसी के बीच एनटीपीसी खरगौन को कोयला आपूर्ति के लिए एक फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए।

ये खबर भी पढ़ें  : Passport बनवाना हुआ आसान, ‘बिना डॉक्यूमेंट्स बनेगा काम

इस समझौते के तहत एसईसीएल एनटीपीसी खरगौन टीपीएस को सालाना 28.24 लाख टन कोयले की आपूर्ति करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : टेलीविजन में वापस काम नहीं करेंगी उर्फी

एनटीपीसी खरगौन देश का पहला अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट है और एसईसीएल के साथ हुए समझौते से प्लांट से सुचारु रूप से बिजली उत्पादन करने की क्षमता को मजबूती मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें :Excessive consumption of these things is dangerous, ICMR advises

इस अवसर पर एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक (फ्यूल मैनेजमेंट) श्री प्रदीप्ता कुमार मिश्रा की उपस्थिति में किए गए समझौते के दौरान एसईसीएल की ओर से महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) श्री सीबी सिंह एवं एनटीपीसी से श्री चिलकापाटी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (WR-2) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें :Summer class organized, many types of training

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button