
व्यापार
एयर इंडिया का विमान रात में सुरक्षित उतारा गया
एयर इंडिया का विमान रात में सुरक्षित उतारा गया
एयर इंडिया का एयरबस ए321 शुक्रवार शाम को आईएनएस उत्क्रोश पर उतरा। इस विमाान में 68 यात्री सवार थे। दरअसल, आईएनएस उत्क्रोश अंडमान और निकोबार कमांड के अधीन है। यह पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में ही स्थित है। इस हवाई अड्डे पर रात के पहली बार लैंडिंग कराई गई है। एयर इंडिया का विमान पहली बार यहां सफलतापूर्वक उतरा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एयर इंडिया का विमान शाम 5:40 बजे कोलकाता से रवाना किया गया। जो कि शाम 7:34 पर पोर्ट ब्लेयर पर उतरा। अंडमान और निकोबार कमांड ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान यात्रियों को उतारने के लिए वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल की ओर बढ़ाया गया।

