दिल्ली
Trending

नई सरकार बनने पर पानी के सभी गलत बिल करेंगे माफ : केजरीवाल 

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि दिल्ली में जिन लोगों के पानी के बिल गलत आए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जब फिर से आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार बनेगी तो सारे गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : खराब मौसम के बीच चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

ये खबर भी पढ़ें : CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट बढ़ी

केजरीवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार हर महीने प्रत्येक परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देती है। करीब 12 लाख से ज्यादा परिवारों के पानी के बिल जीरो आते हैं। मेरे जेल जाने के बाद पीछे से लोगों के हजारों-लाखों रुपये के पानी के बिल आने लगे। लोग इन बिलों से परेशान हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दिल के लिए फायदेमंद हैं लाल रंग के फल

आज मैं सार्वजनिक और औपचारिक तौर पर ऐलान करता हूं कि जिनके बिल गलत प्रतीत होते हैं, वो इंतजार करें। हमारी सरकार बनेगी तो चुनाव बाद हम उनके बिल माफ कर देंगे। यह मेरा उन लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है। उन्हें चिंतित और परेशान होने की जरूरत नहीं।

ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज पंजाब कांग्रेस के लोगों ने जो प्रदर्शन किया, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। पंजाब की सभी महिलाएं हमारे साथ हैं। केजरीवाल के दिल्ली आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचीं पंजाब की महिलाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वो महिलाएं कांग्रेस और भाजपा की समर्थक हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु ने की शादी – Pratidin Rajdhani

उन्होंने दावा किया कि पंजाब की महिलाएं आआपा के साथ हैं। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर अंदरखाने मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों के खुलेआम एकसाथ आ जाना चाहिए। यह लुकाछिपी ठीक नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा के पास न कोई सीएम फेस है, न कोई नैरेटिव है न दिल्ली को लेकर कोई विजन है। वह सिर्फ आआपा को कोसकर वोट मांग रही है।

ये खबर भी पढ़ें : सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता

हम अपने 10 साल के काम पर वोट मांग रहे हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। अब तो मीडिया भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है।

ये खबर भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा,फीचर्स के साथ लीक हुई कीमत

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा