खेल

ओलंपिक में अपना दमखम दिखाने वालीं विनेश फोगाट के इन लुक्स भी देखिये

ओलंपिक में अपना दमखम दिखाने वालीं विनेश फोगाट के इन लुक्स भी देखिये

म्हारी छोरियां छोरों से कम है के…… इस बात को साबित कर दिया है भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने। दरअसल, पेरिस ओलंपिक खेलों में विनेश एक ही दिन में कई मैच खेलकर महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया। इस जीत के साथ ही विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं।

25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली गांव में जन्मीं विनेश फोगाट देश का परचम कई बार विदेशों की धरती पर लहरा चुकी हैं। ओलंपिक से पहले उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के अलावा एशियाई खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में तिरंगा लहराया है। ऐसे में अब हर कोई उनसे गोल्ड मेडल लाने की आस लगा रहा है।

अपने खेलों से देश का नाम रोशन करने वाली विनेश का सादगी भरा अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आता है। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। आइए आपको भी उनके कुछ ऐसे लुक्स दिखाते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आए।

विनेश पर पर्पल रंग काफी खूबसूरत लगता है। यही वजह है कि उनका ये लहंगा उनपर काफी खिला-खिला दिखाई दे रहा है। इस पर्पल रंग के लहंगे के साथ विनेश ने पीले रंग का नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जो लहंगे की खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कौन से ऐसे भारतीय हस्तियां है जिन्होंने की “वाइट वेडिंग”?आइये एक नज़र डालें प्रदूषण के कारण चेहरा दिख रही है बेजान?फॉलो करें कुछ टिप्स! क्रिसमस आ रहा है और आप अभी भी घर पर हैं? मनाइये यह क्रिसमस इन शानदार प्लेसस पे! सुषमा के स्नेहिल सृजन – शीत लहर