
बाल संस्कार शिविर में बच्चों का भगवान गणेश के रूप में पलकों के परिक्रमा करते अदभुत दृश्य
रायपुर । भारतीय योग संस्थान रायपुर द्वारा संचालित डब्लू आर एस योग केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आज सफलता पूर्वक गरिमामई और आनंदमई समापन हुआ ।

शिविर का तीसरे दिवस में थीम बड़ों के प्रति सम्मान जिसमें बच्चों के साथ पलकों को भी बुलाया गया था मुख्य आकर्षण बच्चे भगवान गणेश के रूप में अपने माता_पिता को पूरे ब्रह्मांड मानकर परिक्रमा करने वाले दृश्य में जिसमें पालक भावुक होकर उनकी आंखे नम हो गई। कार्यक्रम का मंच संचालन रंजना और गायत्री ने किया,कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया मनोरंजक नृत्य (यौगिक जॉगिंग) के माध्यम से रजनी,चिन्मय, संगीता,आरती एवं पूर्णिमा जी के टीम ने कराई।
समापन दिवस में पलकों के साथ बच्चे मिलाकर 300 साधकों ने शिविर का लाभ लिया मुकेश सोनी द्वारा लाभकारी आसन,प्राणायाम कराने के साथ सुंदर दृष्टांत के साथ बच्चों को प्रेरित किया । बड़ों के प्रति सम्मान वार्ता सुदेशना मैने एवं रिया फतनानी के द्वारा कराई गई उपस्थित बच्चों और पलकों ने अपने तीन दिन का अनुभव साझा किया और आजीवन यहां एक योग केंद्र का संचालन की शपथ ली गई आभार व्यक्त गीतांजलि बाग द्वारा कराई गई और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ,वंदना आहूजा,नीतू मूंदड़ा, राजेश डागा,राजेश अग्रवाल,जयंती,ज्योति,अरुणा,सुषमा,ऊषा,संगीता,आरती और बाग का विशेष योगदान रहा ।