उत्तराखण्ड
Trending

उत्तराखंड दौरे पर आएंगे अमित शाह, जानिए कौन-कौन से कार्यक्रम में होंगे शामिल

अमित शाह का उत्तराखंड दौरा: जानिए क्या है खास केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 26 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह देहरादून में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और साथ ही सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक भी लेंगे। उनके इस दौरे को लेकर बीजेपी संगठन और सरकार दोनों ने तैयारियों में तेजी ला दी है। अमित शाह के दौरे की खबर से उत्तराखंड बीजेपी में भी हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि इस दौरान राज्य के मंत्रिमंडल और पार्टी संगठन में संभावित बदलावों पर चर्चा हो सकती है। शाह खुद इस संबंध में रिपोर्ट भी मंगवा सकते हैं। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी तैयारियों को पक्का करने के निर्देश दिए। विधानसभा स्थित सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक में डॉ. रावत ने साफ तौर पर कहा कि अमित शाह के दौरे के हर पहलू को ध्यान में रखकर तैयारी की जाए।

अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान अमित शाह देहरादून के एफआरआई प्रेक्षागृह में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के एक खास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह उत्तराखंड के सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में राज्य में चल रही विभिन्न सहकारी योजनाओं, सहकारी बैंकों और समितियों की अब तक की प्रगति और विभाग की तरफ से किए गए नए प्रयोगों की जानकारी दी जाएगी। डॉ. रावत ने बताया कि बैठक में खास ध्यान पैक्स समितियों के डिजिटलीकरण, आधुनिक अनाज भंडारण की व्यवस्था, जन औषधि केंद्र, ऑर्गेनिक बोर्ड और ‘सहकार से समृद्धि’ योजना जैसे विषयों पर रहेगा। इन योजनाओं के संचालन को लेकर अब तक क्या-क्या काम हुआ है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट अमित शाह के सामने रखी जाएगी। इसके अलावा बैठक में सहकारी बोर्डों और समितियों में महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधित्व देने, सहकारी बैंकों में महिला शाखाओं की शुरुआत, माधो सिंह भंडारी सामूहिक खेती योजना, घसियारी कल्याण योजना, प्रगतिशील किसानों के अध्ययन दौरे, एफपीओ के गठन, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना जैसे कई नवाचारों पर भी प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही पैक्स कैडर सेवा नियमावली बनाने के काम की भी जानकारी दी जाएगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Co-ord सेट्स — जहां कंफर्ट मिले स्टाइल से! हर ride बने stylish ride — Yamaha के साथ! अब और भी किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक Vida स्कूटर स्वर्ग सा सुंदर सोनमर्ग, सैर बना देगी आपकी ट्रिप यादगार