छत्तीसगढ़
Trending

अघरिया समाज महिला नव उद्यमियाें काे आगे लाने एक पहल एक आगाज की शुरुआत

रायपुर। अघरिया समाज महिला सेवा समिति छत्तीसगढ़ रजिस्ट्रेशन क्रमांक 12201988885 के कार्यक्रम “एक पहल, एक आगाज़” द्वारा महिला नव उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु मंच व सम्मान देने की पहल की गई हैं। कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस शनिवार को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के  सी वी रमन सभागार में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  पुरंदर मिश्रा  विधायक रायपुर उत्तर,  मोतीलाल साहू  विधायक रायपुर ग्रामीण,  कैलाश शक्राजीत नायक ज़िला पंचायत सदस्य रायगढ़,  वर्णिका शर्मा समाजसेविका रायपुर, की गरिमामयी उपस्थिति में सूमधुर कविता के साथ कार्यक्रम का संचालन कवयित्री  सुषमा पटेल एवं  दिव्य पटेल द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़  

इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों द्वारा अपने स्वयं के व्यवसाय का स्टॉल लगाया गया था एवं मंच पर अपने व्यवसाय की प्रेरणा, उत्पाद,कार्य एवं परिचालन संबंधी प्रस्तुतिकरण किया गया।  विशिष्ट अतिथि मोतीलाल साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि महिलाओं ने अपनी घर की जिम्मेदारियों के साथ अपने परिवार और समाज में  योगदान के लिए स्वावलंबन हेतु व्यवसाय को चुना।  पुरंदर मिश्रा  ने कहा कि महिलाएं परिवार, समाज एवं देश की रीढ़ की हड्डी है। उद्यमिता से जुड़कर बच्चों एवं भावी पीढ़ी को आत्मनिर्भरता की राह दिखा रही हैं।  कैलाश शक्राजीत नायक जी ने सुंदर सोच, गंभीर विषय के कार्यक्रम  के सफल क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएं दीं। समाजसेविका  वर्णिका शर्मा जी ने कहा कि प्राचीनकाल से ही महिलाएं अपने उद्यम से घर परिवार में रचनात्मकता, खुशियां और सम्पन्नता लाती रही हैं। देश एवं समाज के विकास में उनका हमेशा से ही अहम योगदान रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : दशहरा सत्य सनातन जीत का- Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने ऐसा तरीका जो किसी ने नहीं बतया – Pratidin Rajdhani

विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर महिला उद्यमियों का सम्मान किया। डॉ सुषमा नायक,  नीता नायक,  रजनी पटेल,विनीता पटेल (आरुग सैनिटरी नैपकिन), समायरा पटेल (शेयर मार्केट), चंद्रकांती पटेल(बोतल्दा ट्रैक्टर्स), सुषमा पटेल (कवियित्री), रेवती चौधरी(फूलझर आचार), अनु चौधरी (बेक बास्केट), अंजू पटेल(इंटीरियर डिजाइनर),मोनिका पटेल, ममता पटेल, रेशमा पटेल, लतिका पटेल, दीपा पटेल,शिवांगी पटेल, रीता स्वावलंबी महिला गृह उद्योग। सावित्री पटेल रायगढ़। श्रीमती मंजू पटेल एवं  कल्पना पटेल ने विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण- Pratidin Rajdhani

विशिष्ट अतिथियों ने अघरिया समाज महिला सेवा समिति के अध्यक्ष  मंजू पटेल जी एवं संरक्षक कल्पना पटेल जी को उनके द्वारा आयोजित “उद्यमी महिला सम्मान” कार्यक्रम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह पहल न केवल समाज की महिलाओं और युवतियों को सम्मानित करने का एक मंच है, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत, संघर्ष और उपलब्धियों को पहचान देने का प्रयास भी है। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को अपने व्यवसाय और कौशल को प्रस्तुत करने का जो अवसर मिल रहा है, वह वाकई सराहनीय है। यह समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वावलंबन को प्रोत्साहित करेगा।  इस अद्भुत पहल और सफल आयोजन के लिए आपको बहुत-बहुत साधुवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान

सराइपालि से सुघड़ मचीया  दीपा कश्यप रायगढ,से पार्थिव अघरिया महिला समाज ,  रानू पटेल, (ब्यूटीशियन) जांजगीर, सरिया से भी लोगों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शिरकत किया !

ये खबर भी पढ़ें : अमित चिमनानी के अभियान ‘आओ बनाए स्वस्थ छत्तीसगढ़’ के तहत रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित हेल्थ कैंप में कई ने कराई जांच

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में कौनसी दाल आपके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी नहीं होने देगी घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं सुषमा के स्नेहिल सृजन – बिन मौसम बारिश