सामाजिक संस्था एक पहल और द्वारा परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ
सामाजिक संस्था एक पहल और द्वारा परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ
रायपुर। रायपुर की सामाजिक संस्था एक पहल ‘ और ‘ द्वारा बहुप्रतीक्षित सेवा प्रोजेक्ट परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ संत साईं श्री युधिष्ठित लाल जी के करकमलो द्वारा समाज के नागरिकों की उपस्थिति में झूलेलाल जी की आरती के साथ किया गया। संस्था के प्रवक्ता गौरव मंधानी एवम सुशील वाधवानी ने जानकारी दी कि वर्तमान समय में पारिवारिक मनमुटाव के वैवाहिक रिश्तों में दूरियां बढ़ते जा रही है जिसके कारण परिवार टूट रहे है,और इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए संस्था एक पहल और ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए इस प्रोजेक्ट को प्रारंभ किया है, जिससे की रिश्ते टूटने से बच सकें। संस्था के राजकुमार नारवानी एवम सुनील वाधवानी ने जानकारी कि,ऐसे पारिवारिक विवादो पर परिवार परामर्श केंद्र में संस्था एवम समाज के अनुभवी सदस्यो द्वारा इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा जिससे रिश्ते टूटने से बच जाए। कार्यक्रम में संत युधिष्ठिर लाल ने अपने उद्बोधन में कहा की संस्था के प्रयास से ,यदि किसी का परिवार टूटने से बच जाता है तो यह समाज के लिए बहुत ही अच्छी सेवा है। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जी संस्था के इस सेवा कार्य को मुक्तकंठ से सराहा है। उन्होंने कहा कि एक पहल और संस्था समाज में बहुत सेवाएं संचालित कर रही है। यह जो सेवा प्रारंभ होने जा रही है,निश्चित रूप से बहुत ही अच्छा प्रयास है। छत्तीसगढ़ चैम्बर के अध्यक्ष अमर परवानी जी ने संस्था की सराहना करते हुए समाज को शुभकामनाएँ दी । छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी ने शुभकामना देते हुए सुझाव दिया की किसी परिवार में सिर्फ शादी के ही नही अन्य दूसरी समस्या भी रहती है,उन समस्याओं का सुलझाना भी जरूरी है। पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा कि आज जहा लोगो के पास अपने लिए समय नहीं है,वहा एक पहल और संस्था इस गंभीर मुद्दे पर काम कर रही है,समाज के लिए यह बहुत ही अच्छी प्रयास है। आज के इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष हरीश रोहरा ,राजेश वाधवानी, संजय पोपटानी प्रकाश नानकानी हरेश गोकलानी, रवि भागवानी जोधाराम वाधवानी, प्रेम चंद छाबड़ा, गोपाल शादीजा, महेश अश्पालिया ,गौतम लूलिया ,दीपक केशवानी सोमन पारवानी, दीपक कुकरेजा ,मुरली भोजवानी , योगेश चैनानी,जीतू अठवानी, अजय रोहरा,निखिल पारवानी , रवि भागवानी, प्रताप आहूजा सुनील दौलतानी, दिलीप भंजानी ,किशोर देवानी, प्रताप आहूजा, रोमा वाधवानी, हर्षा केसवानी, कविता मोटवानी, पूजा चावला आदि सदस्य शामिल हुए।