‘सालार’ और ‘डंकी’ की तूफानी रफ्तार के आगे नहीं झुका एनिमल
नई दिल्ली। फिल्म एनिमल ने रिलीज के 30 दिन पूरे कर लिए है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे, लेकिन ‘सालार’ और ‘डंकी’ की तूफानी रफ्तार के आगे नहीं झुका एनिमल। हालांकि, इतने कड़े मुकाबले के बीच भी एनिमल अपने कदम जमाए हुए है।
बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म ने शानदार शुरुआत की और आलोचनाओं के बीच भी रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया। हालांकि, अब एनिमल का कलेक्शन काफी हद तक गिर गया है।
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों प्रभास की सालार राज कर रही है। इसके बाद शाह रुख खान की डंकी ठीक- ठाक कमाई कर रही है। इन दो बड़ी फिल्मों के बीच एनिमल अपनी जड़े जमाए हुए है और 30 दिन बाद भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
अर्ली ट्रेंड के अनुसार, एनिमल ने शनिवार को देशभर में 1.01 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के 30 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 542.88 करोड़ की नेट कमाई कर ली है। अब एनिमल ने अगला निशाना 600 करोड़ क्लब की ओर साधा है। सालार और डंकी की आंधी में एनिमल अगर इस माइल स्टोन को पार कर जाती है, तो हैरान करने वाला होगा।